मैं मर जाऊं तो, ना बताना उसको
मैं मर जाऊं, तो मेरे पास ना बिठाना उसको
बहुत तसल्ली देना, प्यार से समझाना उसको
घूमने का बहाना कर के, दूर फिजाओं में ले जाना उसको
वो बेवफा है, उस वक़्त ये अहसास ना दिलाना उसको
उसके सामने ना करना बातें ऐसी, के याद मेरी आ जाए उसको
मेरी तारीफों के मशगले सुना कर हसान उसको
वो रोएगी बेवजह, मेरी रूह तड़प जाएगी
तुम ऐसा करना मेरी मौत का ही ना बताना उसको
No comments:
Post a Comment